घर से बाजार सामान लेने गई 23 वर्ष की युवती लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब परिजनों को पता नहीं चला तो उन्होंने गूलरभोज चौकी में गुमशुदगी दर्ज करा कर युवती के बरामदगी की गुहार लगाई है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रीना पुत्री मिलक राज राजपूत निवासी ढलपुरा, गूलरभोज बीते गुरुवार को भाभी के साथ रामलीला मैदान में लगने वाले सप्ताहिकी बाजार में सामान खरीदने गई थी। सामान खरीदने के बाद करीब शाम 3:30 बजे रीना भाभी से आगे दुकान में कुछ काम कह कर चली गई। काफी देर इंतजार के बाद भी जब युवती वापस नहीं आई तो उसकी भाभी ने इसकी सूचना परिजनों को दी। काफी खोजबीन के बाद युवती का कोई सुराग नहीं लगा। थक हार के परिजनों ने गूलरभोज चौकी में जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी।
मोबाइल की लोकेशन से कुछ सुराग मिले हैं
इधर, चौकी प्रभारी सुनील सूतेड़ी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मोबाइल की लोकेशन से कुछ सुराग मिले हैं। युवती को खोजने के लिए पुलिस प्रयासरत है।