उत्तराखंड: 38वां राष्ट्रीय खेल: पहली बार खेलों में पदकों के साथ प्रतीक चिह्न को शामिल करने की हो रहीं कवायद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अगले साल जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है। इसको भव्य बनाने की तैयारियां चल रही है।

28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेल आयोजित हो रहे हैं। जिसमें दिए जाने वाले पदकों में भी उत्तराखंड के प्रतीक चिह्न को शामिल करने की कवायद की जा रही है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ इसके लिए कोशिश कर रहा है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और जीटीसीसी (गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी) लेगी।