उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज हो गया है। जिसमें खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है।
जीता यह पदक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। आज उत्तराखंड की महिला टीम का सामना हरियाणा से हुआ। उत्तराखंड की महिला टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पुरुष टीम का फाइनल मुक़ाबला कर्नाटक की टीम से हुआ। उत्तराखंड की टीम को कर्नाटक से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।फाइनल तक के सफ़र में उत्तराखंड की पुरुष व महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पहली बार उत्तराखंड की महिला व पुरुष टीमों ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास
उत्तराखंड की पुरुष टीम ने पहले राउंड में कर्नाटक को हराकर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया था। सेमी फाइनल में उत्तराखंड पुरुष टीम ने राजस्थान को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उत्तराखंड की महिला टीम ने पहले मुकाबले में गुजरात को 3-2 से हराया था तथा दूसरे राउंड में कर्नाटक को 3-1 से हराकर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया था। सेमी फ़ाइनल में उत्तराखंड की महिला टीम ने असम को 3-1 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था।