उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेल: इस दिन जारी हो सकता है राष्ट्रीय खेलों का शेड्यूल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होने वाला है। इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का जिम्मा उत्तराखंड पर है।

बैठक का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 24 नवंबर को राष्ट्रीय खेलों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि आगामी रविवार को दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ और जीटीसीसी के बीच बैठक होगी। इसमें जीटीसीसी उत्तराखंड के सभी खेल स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ को देगा। जिसमें राष्ट्रीय खेलों की तारीख, खेल स्थान समेत पूरा शेड्यूल तय किया जा सकता है।