उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेल: बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के सूर्यांश रावत ने जीता सिल्वर मेडल, सीएम ने किया सम्मानित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन चल रहा है। जिसमें बीते कल मंगलवार को राष्ट्रीय खेलों के सातवें दिन बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले खेले गये।

बैडमिंटन का फाइनल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एकल फाइनल में उत्तराखंड स्वर्ण पदक से चूक गया। मंगलवार को देहरादून में परेड ग्राउंड के मल्टीपर्पज हॉल में बैडमिंटन के पुरुष एकल और महिला युगल के फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें एकल पुरुष में तमिलनाडु के सतीश कुमार के. ने उत्तराखंड के सूर्यांश रावत को 21-17, 21-17 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, महिला युगल में कर्नाटक की शिखा गौतम और अश्वनी भट्ट की जोड़ी ने उत्तराखंड की आन्या बिष्ट और एंजल पुनेरा को 21-11, 21-13 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

सीएम ने किया सम्मानित

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेन्स सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता तमिलनाडु के सतीश कुमार को गोल्ड, दूसरे स्थान पर आए उत्तराखंड के सूर्यांश रावत को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया।