उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन चल रहा है। कल 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों का समापन होने वाला है।
उत्तराखंड की यादें और खिलाड़ियों का परिश्रम इन पेड़ों के माध्यम से किया जाएगा याद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह राष्ट्रीय खेल ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में देहरादून में रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से लगे क्षेत्र को खेल वन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां खिलाड़ियों के नाम पर वन क्षेत्र में पौधे रोपे जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में बीते कल बुधवार को मुख्यमंत्री ने वन क्षेत्र में पौधा रोपने के साथ ही राष्ट्रीय खेलों के 1,600 मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम पर एक-एक पौधा लगाने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि 1600 मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम पर 2.77 हेक्टेयर वन भूमि को खेल वन के रूप में विकसित की जायेगी। उन्होंने कहा कि यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम पर पौधरोपण किया जाएगा।
रहें मौजूद
इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे आदि लोग मौजूद रहे।