उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेल: इस दिन से ट्रायथलॉन से होगा प्रतियोगिता का आगाज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में
38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।

38वें राष्ट्रीय खेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें हल्द्वानी में 26 जनवरी को ट्रायथलॉन से प्रतियोगिता का आगाज हो जाएगा। वहीं 28 जनवरी को देहरादून में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसका विधिवत शुभारंभ होगा। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय खेलों के तहत दून समेत 12 स्थानों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। 36 खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

खेलों का कार्यक्रम

🪀🪀पिथौरागढ़
बॉक्सिंग 31 जनवरी

🪀🪀अल्मोड़ा
योगासन 31 जनवरी

🪀🪀टनकपुर
राफ्टिंग(डेमो) 29 जनवरी

🪀🪀खटीमा
मलखंब 11 फरवरी

🪀🪀भीमताल
साइकिलिंग एमटीबी 09 फरवरी

🪀🪀देहरादून
प्रतियोगिता तिथि
तीरंदाजी 01 फरवरी
एथलेटिक्स 08 फरवरी
रग्बी-07 29 जनवरी
वेटलिफ्टिंग 30 जनवरी
जूडो 10 फरवरी
बास्केटबॉल- 5 28 जनवरी
बास्केटबॉल- 3 01 फरवरी
जिमनास्टिक 08 फरवरी
नेटबॉल 07 फरवरी
वुशु 29 जनवरी
बाउलिंग 01 फरवरी
शूटिंग 29 जनवरी
टेनिस 05 फरवरी
टेबल टेनिस 09 फरवरी
बैडमिंटन 29 जनवरी
स्क्वैश 30 जनवरी

🪀🪀हरिद्वार
हॉकी 04 फरवरी
रेसलिंग 10 फरवरी
कबड्डी 29 जनवरी

🪀🪀रुद्रपुर
वॉलीबॉल 29 जनवरी
हैंडबॉल 07 फरवरी
साइकिलिंग ट्रैक 03 फरवरी
साइकिलिंग रोड 30 जनवरी
शूटिंग-ट्रैप एंड स्कीट 06 फरवरी

🪀🪀हल्द्वानी
फुटबॉल 29 जनवरी
ताइक्वांडो 05 फरवरी
फैंसिंग 09 फरवरी
खो-खो 28 जनवरी
स्वीमिंग 29 जनवरी
ट्रायथलॉन 26 जनवरी
मॉडर्न पेंटाथोन 08 फरवरी
शिवपुरी (ऋषिकेश)
एक्स्ट्रीम स्लालम 06 फरवरी
स्लालम 04 फरवरी

🪀🪀टिहरी
क्याकिंग, कैनोइंग 11 फरवरी
रोइंग 03 फरवरी