उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अगले साल जनवरी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन होने वाला है।
25 दिसंबर से देहरादून में बैडमिंटन का पहला विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 38वें राष्ट्रीय खेल में देश के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी उत्तराखंड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके चिराग सेन, आदित्य रावत, कुहू गर्ग, अदिति भट्ट भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंप में इंडोनेशिया के कोच इस्वान स्याह और डीके सेन खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे। हालांकि ओलंपियन लक्ष्य सेन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण में शामिल होंगे। वहीं नेशनल चैंपियन चिराग सेन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य रावत पहले चरण के कैंप के लिए उत्तराखंड पहुंच जाएंगे।