उत्तराखंड: 15 लाख की फिरौती के लिए 04 साल की मासूम का किया अपहरण, महिला समेत चार गिरफ्तार

15 लाख की फिरौती के लिए 04 साल की मासूम का अपहरण कर लिया गया । अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को इसकी सूचना न देने की धमकी दी थी ।

पुलिस टीम का गठन

कोतवाली रुद्रपुर में दिनांक 11/06/2022 को वादी शाहीद नवी  द्वारा थाना रुद्रपुर में अपनी नाबालिक पुत्री रिदा के घर से गायब हो जाने के सन्दर्भ में  FIR NO. 375/2022 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया । कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा निवासी शाहिद नवी ठेकेदारी करता है। परिजनों ने आसपास बेटी की खोजबीन की लेकिन जब देर रात तक कुछ पता नहीं चला तो पुलिस चौकी में उन्होंने तहरीर दी थी ।

अज्ञात नंबर से आई कॉल

देर रात करीब 10 बजे बेटी के पिता के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि रविवार सुबह 11 बजे तक बेटी घर पहुंच जाएगी लेकिन रविवार सुबह परिजनों के पास एक और अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बेटी को सकुशल घर भेजने के लिए 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।इधर, फिरौती की कॉल आने के बाद से पुलिस व एसओजी की टीम रिदा की तलाश के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देने के लिए निकल गई।

अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

पुलिस गठित टीम द्वारा अभियुक्तगण द्वारा मांगी गयी फिरौती की रकम को देते समय संजय वन टांडा हल्द्वानी रोड पर अभियुक्त शफी अहमद, शाहरुख उर्फ सलमान व फिरोज मलिक को फिरौती के 40 हजार रुपये, 03 मोबाइल फोन, 02 अदद तमंचे, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मो0सा० नं० UKOGAR-2287 सहित गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगणों की निशादेही पर अपहृता को अभियुक्ता छोटी पत्नी नासिर अहमद निवासी काबुल गेट इन्द्रानगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से सकुशल बरामद किया गया।पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 364, 506 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।