उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
टूर्नामेंट का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आज 10 से 17 नवम्बर तक पवेलियन मैदान देहरादून में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में विभिन्न क्लबों और आर्मी की कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। 10 नवम्बर को सुबह 11:30 बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा जबकि 12 बजे से पहला मैच शुरू होगा।
यह टीमें शामिल
इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में दून स्टार एकेडमी, नवम मैक्सिमस, जिप्सी यंग एफसी, उत्तराखंड पुलिस, हिमालयन एफसी, प्रेरणा एफसी, स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी, लैंसडौन एफसी और ग्रुप बी में 13 गढ़वाल राइफल्स, दून वैली, कांटिनेंटल फ्यूजन, दून चैलेंजर, गढ़वाल स्पोर्टिंग, सिटी यंग्स, कैंट फोर्ट एफसी, राजपुर एफसी टीमें शामिल हैं।