उत्तराखंड: प्रदेश की 50 हजार बेटियों को मुफ्त मिलेगी साइकिल, सभी जिलों को बजट जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की करीब 50 हजार छात्राओं को निशुल्क साइकिल दी जाएगी।

सभी जिलों को धनराशि जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ की करीब 50 हजार छात्राओं को मुफ्त साइकिल मिलेगी। जिसके लिये शिक्षा निदेशालय ने ‘बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ के तहत सभी 13 जिलों को 14 करोड से अधिक़ की धनराशि जारी कर दी है।

बेटियों के लिए योजना

बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक छात्रा के खाते में डीबीटी के माध्यम से साइकिल क्रय हेतु रूपये 2850 दिये जायेंगे। साथ ही मैदानी जिलों में छात्राओं को अनिवार्य रूप से साइकिल खरीदनी होगी जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में इस राशि की बैंक या डाकघर में चार साल की एफडी कर सकती हैं।