उत्तराखंड: जी-20 सम्मेलन के लिए पहुंचे 17 देशों के 51 प्रतिनिधि, कुमाऊंनी अंदाज़ में हुआ भव्य स्वागत

जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत रामनगर नैनीताल में आयोजित होने वाली चीफ साइंटिफिक एडवाइजर्स की बैठक में भाग लेने के लिए 17 देशों के 51 प्रतिनिधि पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे तथा जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने मेहमानों का पंतनगर पहुंचने पर स्वागत किया।

कुमाऊँनी परिधानों में सुशोभित सांस्कृतिक टीम द्वारा तिलक लगाकर, किया गया स्वागत

इस अवसर पर कुमाऊँनी परिधानों में सुशोभित सांस्कृतिक टीम द्वारा तिलक लगाकर, पहाड़ी टोपी, पटका, तुलसी माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधियों को स्थानीय उत्पादों से परिचित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय उत्पाद पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

सांस्कृतिक वॉल पेंटिंग को देख प्रसन्नता व्यक्त कर सीएम ने खिंचवाई फोटो

जी-20 सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में डिग्री कॉलेज से पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान छोलिया दलों व स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर मार्ग की दीवारों पर उकेरी गई सांस्कृतिक वॉल पेंटिंग पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्ति की और इनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जीआईसी ढिकुली विद्यालय का लोकार्पण भी किया। उन्होंने विद्यालय की बाल वाटिका एवं झूलों का भी निरीक्षण किया।

प्रदेश में अमन एवं खुशहाली के लिए सीएम ने की प्रार्थना

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ढिकुली में गर्जिया देवी मन्दिर पहुंचकर माता के दरबार में पूजा अर्चना की तथा प्रदेश में अमन एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने गर्जिया मन्दिर के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव सिंचाई विभाग को 15 अप्रैल तक देने के निर्देश दिये।