उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पतंजलि विश्वविद्यालय में 62वीं अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव स्पर्धा आयोजित हुई।
समापन समारोह में शामिल हुए सीएम
जिसके समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार सनातन और भारतीय ज्ञान परंपरा को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कदम उठा रही है, जिससे कि प्राचीन भारतीय ज्ञान विज्ञान को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि के रहस्यों को जानने का माध्यम हैं। इस मौके पर इस शास्त्रोत्सव स्पर्धा में देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं योगऋषि स्वामी रामदेव और पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने भी अपने-अपने विचार रखे।