उत्तराखंड: कार्बेट टाइगर रिजर्व में 81 स्पेशल टाइगर गार्ड की होगी तैनाती, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा अधियाचन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब सरकार कार्बेट टाइगर रिजर्व में 81 स्पेशल टाइगर गार्ड की तैनाती की दिशा में खास कदम उठा रही है।

भेजा अधियाचन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में वन मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) को अधियाचन भेजा है। अपर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक मीनाक्षी जोशी के अनुसार कुछ दिनों पहले 81 स्पेशल टाइगर गार्ड की नियुक्ति के दृष्टिगत अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है। जिसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि अगले वर्ष तक चयन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ये गार्ड मोर्चा संभालेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी तैनाती होने पर कार्बेट में वन्यजीवों के रखवालों की संख्या बढ़कर 331 हो जाएगी। वर्तमान में कार्बेट में 260 बाघों की सुरक्षा का भार 250 वन दारोगा व वन रक्षक संभाल रहे हैं।