उत्तराखंड: यहां स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 95 फीसदी पद खाली, जाने


पहाड़ों में अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं के हाल खराब है, जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही कुछ माह पूर्व एसडीसी फाउंडेशन की ओर से भी विशेषज्ञ डॉक्टरों पर एक रिपोर्ट जारी की गई थी। जिसमें राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 60 प्रतिशत के करीब पदों को खाली बताया गया था।

95 फीसदी पद खाली-

यहाँ राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 95 फीसदी पद खाली चल रहे हैं। जिसमें चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में तो किसी भी सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात नहीं हैं। इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।