उत्तराखंड: यहां आतंक का पर्याय बना भालू, घास लेन गई महिला पर किया हमला, मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भालू‌ आतंक का पर्याय बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

भालू के हमले से बचने के लिए भागी महिला की गिरने से मौत

यहां भटवाड़ी विकासखंड के ओंगी गांव के जंगल में घास लेने गई महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। जिससे महिला बचने के लिए भागी तो वह पहाड़ी से गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना रविवार की है। देर शाम को गांव की विनीता राणा (37) पत्नी सतेंद्र राणा गांव के पास जंगल में घास लेने गई थी। इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले से बचने के दौरान विनीता पहाड़ी से गिर गई। इस दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

भालू के बढ़ते हमले

इस संबंध में ओंगी के प्रधान सतीश रावत ने बताया कि गांव और क्षेत्र में लंबे समय से भालू का खतरा बना है। पूरे क्षेत्र के कई गांव में भालू ग्रामीणों के घरों के नजदीक तक पहुंच रहा है। वहीं इस संबंध में करीब 15 से 20 दिन पहले डीएफओ को भी लिखित दिया गया कि गांव के आसपास भालू को पकड़ने के लिए गश्त बढ़ाई जाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर जल्द भालू को पकड़ने की मांग की है‌।