उत्तराखंड: चमोली के गोविंदघाट में अचानक टूटकर गिरी पहाड़ी, हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के गोविंदघाट में आज बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।

पुल हुआ क्षतिग्रस्त

जिस पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। जब अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा पुल पर गिर गया। इससे हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी को जाने वाला पैदल पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि उस समय वहां कोई नहीं था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। ऐसे में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

शुरू होगा कार्य

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे के बाद प्रशासन और संबंधित विभागों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जल्द से जल्द पुल की मरम्मत या नए पुल के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि यात्रा सुचारु रूप से चलें।