उत्तराखंड: यहां भरभराकर टूटा पहाड़, बाल- बाल बची श्रद्धालुओं की जान, यह राजमार्ग भी हुआ बाधित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा के बीच आज बद्रीनाथ हाईवे के पास पहाड़ टूटकर नीचे गिर गया। बद्रीनाथ हाइवे पर स्थित पागल नाला पर दोपहर करीब 12:15 मिनट पर यह घटना घटी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह हादसा बद्रीनाथ हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर हुआ। पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस वजह से बद्रीनाथ हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हो गया है। टनल का मुहाना होने पर किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ‌ है। बाल बाल लोगों की जान बची।