उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलते जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के कुशल निर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में दिनांक 8-8-2023 को कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ढेला पुल के पास अभियुक्त अमरुद्दीन अंसारी पुत्र दन्नू निवासी ग्राम अगरास थाना फतेहगंज तह0 मीरगंज जिला बरेली उत्तरप्रदेश को पकड़ा जिसकी तलाशी लिए जाने पर उक्त अभियुक्त के पास से पुलिस को 502.20 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाए 15000 रुपये नकद बरामद हुए। अभियुक्त से उक्त बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 399/2023 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
जानें पूरा मामला
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह कपड़े की कड़ाई का काम करता था काम में मंदी आने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी उसे पैसों की काफी जरुरत थी उसी के क्षेत्र की रेशमा जो पहले से ही स्मैक के कारोबार में मशहूर है और कई बार बरेली और काशीपुर आदि स्थानों से स्मैक के मामले में जेल जा चुकी है ने उसे अपने पास बुलाकर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देते हुए बरेली से स्मैक ले जाकर काशीपुर व उसके आसपास के क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिए लालच दिया जिस कारण व लालच में आ गया और तब से ही वह रेशमा से स्मैक लाकर उसे काशीपुर तथा उसके आसपास के स्मैक तस्करों शाहनवाज, उसकी पत्नी, यामीन, शमीम भाभी निवासी बैलजुड़ी थाना कुंडा को ऊंचे दामों पर बेचता था बरेली में जब घर पर रेशमा नहीं होती थी तो रेशमा की बेटी उजमा उसे स्मैक देती थी कितना पैसा कहां से लाना है इसका सारा हिसाब भी रेशमा की बेटी उजमा ही रखती थी। अभियुक्त ने बताया कि वह पढ़ा लिखा नहीं है उसे स्मैक के धंधे में हिसाब किताब रखने के लिये उसकी पत्नी गुड़ियां भी पूरी मदद करती है।
नाम- पता गिरफ्तार अभियुक्त-
अमरुद्दीन अंसारी पुत्र दन्नू निवासी ग्राम अगरास थाना फतेहगंज तह0मीरगंज जिला बरेली उत्तरप्रदेश उम्र 42 वर्ष
प्रकाश में आये अभियुक्तगण-
1- रेशमा पत्नी मौ0 अजहर निवासी पुष्प विहार कालोनी काशीपुर हाल काशीपुर हाल फतेहगंज तह0मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश
2- उजमा पुत्री रेशमा निवासी उपरोक्त
3-शाहनवाज
4- शाहनवाज की बीवी नाम पता अज्ञात,
5- यामीन,
6- शमीम भाभी निवासी बैलजुड़ी थाना कुंडा
प्रकाश में आई कुख्यात स्मैक तस्कर रेशमा का आपराधिक इतिहास
(1) मुकदमा FIR N. 368/2016 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
(2) मुकदमा FIR N. 330/2017 धारा 452/354/323/506भादवि
(3) मुकदमा FIR N. 362/2017 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
(4) मुकदमा FIR N. 433/2019 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
(5) मुकदमा FIR N. 633/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
(6) मुकदमा FIR N. 8/22/60 धारा एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
2- वरि0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा
3- उ0नि0 नवीन बुधानी
4- उ0नि0 कंचन पडलिया
5- उ0नि0 देवेन्द्र सामंत
6- कानि0 प्रेम कनवाल
7- कानि0 गौरव सनवाल
8- का0 सुरेन्द्र सिंह
9- म0कानि0 रिचा तिवारी
10- एसपीओ माजिद।