उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर का महीना है। जिसमें क्रिसमस और फिर नववर्ष आएगा। ऐसे में आमजन को शुद्ध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है।
दुकानों का हो रहा निरीक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए उत्तराखंड में राज्यव्यापी विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान शुरू हो गया है। इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत यह अभियान पूरे राज्य में संचालित हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि त्योहारी मौसम में खाद्य पदार्थों की खपत बढ़ जाती है। इसलिए विभाग ने मिलावटखोरी, घटिया गुणवत्ता और अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य निर्माण एवं विक्रय पर कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, कैफे, बेकरी, डेयरी, मिठाई भंडार, फूड कोर्ट और स्ट्रीट फूड जोन में नियमित और औचक निरीक्षण किया जा रहा है।