उत्तराखंड: 13 सदस्यीय ट्रैकरों का दल ऑडेंस कॉल-केदारनाथ ट्रैक के लिए रवाना

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रैक में शामिल ऑडेंस कॉल-केदारनाथ ट्रैक के लिए एक दल निकला है।

गंगोत्री से दल रवाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 सदस्यीय ट्रैकरों का यह दल गंगोत्री से रवाना हो गया है। बुधवार को स्थानीय माउंटेनियरिंग व ट्रैकिंग कंपनी माउंट हाइ विंड के सहयोग से ऑडेंस कॉल-केदारनाथ (5490 मीटर) के लिए ट्रैकरों का दल रवाना हुआ।

17 जून तक ट्रैक रूट को पार कर केदारनाथ पहुंचने का लक्ष्य

बताया कि इस दल में रुद्रप्रयाग के शिक्षक नवीन जोंटी सजवाण भी शामिल हैं। साथ ही राजीव कुमार, दिलीप खांडेलवाल, दिलीप नाज़कानी, सुबीर मुखर्जी, मुकेश वर्मा, अविनिन्दर सिंह, संतोष मोर्ये आदि शामिल हैं। वहीं, कपिल सिंह गाइड हैं। 5 जून को गंगोत्री धाम से रवाना हुए दल का लक्ष्य 17 जून तक ट्रैक रूट को पार कर केदारनाथ पहुंचने का है।