उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में एक गुलदार द्वारा एक छोटे बच्चे को उठा ले जाने की खबर सामने आई है।
गुलदार का आतंक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां राजपुर क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी से आगे सिंगली गांव से एक चार साल के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। मंगलवार देर रात राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिंगली गांव में आयांश निवासी ग्राम सिंगली उम्र 4 वर्ष को उनके घर के आंगन से गुलदार उठाकर ले गया है। जिसके बाद पुलिस व ग्रामीण देर रात तक कांबिंग करते रहे, लेकिन बच्चे का पता नहीं लग पाया। तलाश की जा रही है।