उत्तराखंड: यहां डूबती महिला को बचाने के चक्कर में युवक नहर में डूबकर हुआ लापता

रुड़की में नई गंगनहर में डूब रही महिला को रस्सी डाल कर बचाने के चक्कर में पैर फिसल जाने से करीब 30 वर्षीय एक युवक डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से युवक को काफी तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है ।

महिला को बचाने के चक्कर में गंगनहर में डूबा युवक:

गुरुवार को पिरान कलियर में नई गंगनहर में एक महिला अचानक डूबने लगी, जिसे दो युवक वाजिद व अहसान बचाने का प्रयास कर रहे थे। तभी वहां मौके पर मौजूद युवक मोहर्रम उर्फ भूरा गंगनहर किनारे अपने घर से रस्सी लेने चला गया। कुछ देर में रस्सी लेकर वापस आने पर उसने महिला को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल गया और वह भी गंगनहर में बहने लगा। इस दौरान अन्य युवकों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन मोहर्रम लापता हो गया।

गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से युवक को तलाशा गया:

सूचना मिलते ही इमली खेड़ा चौकी प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंची ओर गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से डूबे युवक की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

परिजनों में मचा कोहराम, युवक की तलाश है जारी:

मोहर्रम के डूबने की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। इमली खेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है ।