उत्तराखंड: सीमावर्ती गांवों में आधारकार्ड दस्तावेजों का होगा सत्यापन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य के सीमावर्ती जिलों उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के कुल नौ विकासखंडों के सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों के आधार कार्ड के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

प्रभारी डीएम ने तीन माह में सत्यापन का कार्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

इसके तहत जिले में चंपावत के दो सीमांत विकासखंडों चंपावत और लोहाघाट के लगभग 430 गांवों में भी आधार कार्ड का सत्यापन का कार्य होना है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रभारी डीएम हेमंत कुमार वर्मा ने अधिकारियों को तीन माह में सत्यापन का कार्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

गांवों में शिविर लगाने के साथ दस्तावेजों का सत्यापन का किया जाएगा कार्य

बताया कि दोनों विकासखंडों के सीमांत गांव में आधार सत्यापन के कार्य के लिए कुल छह टीमें गठित की जा रही हैं। इनमें एक सदस्य संबंधित क्षेत्र के थाने के कांस्टेबल के अतिरिक्त क्षेत्रीय ग्राम विकास, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बैंक और डाक विभाग के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के साथ आधार सेंटर से संबंधित प्रतिनिधि शामिल होंगे। गांवों में शिविर लगाने के साथ दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

उपस्थित रहे

बैठक में एलडीएम प्रवीण सिंह गर्ब्याल, सीईओ आरसी पुरोहीत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, ईडीएम तनुज रावल, ग्राम्य विकास विभाग से सहायक संख्याधिकारी पीएस जीना सहित डाक और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।