उत्तराखंड: विश्वविद्यालयों का जारी हुआ शैक्षणिक कैलेंडर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के अधीन विश्वविद्यालयों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा, परिणाम और छात्रसंघ चुनाव में एकरूपता लाने को कैलेंडर जारी किया गया है।

जारी किया आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते मंगलवार को उच्च शिक्षा अपर सचिव डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किया है। साथ ही बताया कि छात्र हित में इस विषय पर शासन स्तर पर मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया।

शैक्षणिक कैलेंडर जारी

🔰🔰20 अप्रैल से विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
🔰🔰स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए होने वाले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) की तिथि 19 मई से 06 जून 2024 तक निर्धारित की गई है।
🔰🔰स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को 30 अप्रैल से 31 मई तक समर्थ पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा।
🔰🔰01 जून से 20 जून के बीच स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया होगी।
🔰🔰21 जून से 10 जुलाई तक विवि और संबद्ध महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
🔰🔰11 एवं 12 जुलाई 2024 को समस्त कालेजों में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित होंगे।
🔰🔰13 जुलाई तक स्नातक और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की सभी एडमिशन पूरे करने होंगे।
🔰🔰13 से 25 जुलाई तक स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी सेमेस्टर की फीस परीक्षा फीस जमा होगी।
🔰🔰एक जुलाई 2024 तक स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए छात्रों को पंजीकरण करना होगा।
🔰🔰30 सितंबर 2024 से पूर्व छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने होंगे।
🔰🔰01 से 20 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा
🔰🔰20 जनवरी 2025 तक विषम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करना होगा।
🔰🔰नवंबर 2024 में सभी विश्वविद्यालयों को दीक्षा समारोह संपन्न कराने होंगे।
🔰🔰21 जनवरी 2025 से सम सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी।