देहरादून: मामा के घर रह रहे एक युवक के अपनी नाबालिग ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। आरोप है कि युवक ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
फरार आरोपित को लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक डालनवाला थाना पुलिस को एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि बिजनौर निवासी उसकी ननद का बेटा इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक उनके साथ रहा। इस दौरान उसने उनकी 16 वर्षीय बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया और घर में किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। जिसके बाद पता चला कि आरोपित युवक घर से फरार है। जिसके बाद पुलिस ने फोन काॅल रिकार्ड़ से उसकी लोकेशन ट्रेस कर होली मोहल्ला थाना कनखल जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।