नाबालिग छात्रा को बहलाफुसलाकर छेड़छाड़ व अश्लील फोटो खींचने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने छात्रा को शादी न करने पर तेजाब डालने और फोटो वायरल करने की धमकी की। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानें पूरा मामला
काशीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री एक स्कूल में पढ़ती है। आरोप लगाया कि मोहल्ला अल्लीखां निवासी आकिब पुत्र मुजीव ने बहला-फुसलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी तथा पुत्री के गलत फोटो खींच लिये। आरोपी उसकी पुत्री को डराने धमकाने लगा और जबरन शादी का दबाव बनाने लगा। पुत्री के इंकार करने पर आरोपी ने बात नहीं मानने पर छोटे भाई को किडनैप कर मारने तथा चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। साथ ही फोटो वायरल कर बदनाम करने की बात कही। कहा कि आरोपी ने उसकी पुत्री को भगाने का प्लान बनाया और उससे जेवर लाने को कहा। इस पर उसकी पुत्री ने इंकार कर दिया।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये
इस पर आरोपी ने उसकी पुत्री के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। कहा कि आरोपी जिद्दी है और कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पिता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 506, 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है।