उत्तराखंड: उपलब्धि: लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, फाइनल में जापान के तनाका को हराया

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के निवासी व बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन अपने शानदार प्रदर्शन से ट्राफी जीती है।

गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खुशी की लहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्य सेन ने सिडनी में सुपर 500 खिताब जीतकर इस वर्ष अपनी पहली बड़ी ट्रॉफी जीती है। वर्ल्ड नंबर 14 लक्ष्य सेन ने रविवार को सिडनी में खेले गए सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल फ़ाइनल में जापान के युशी तनाका को 21–15, 21–11 से हराया। यह फाइनल का खिताब जीतने में लक्ष्य को केवल 38 मिनट लगे। 24 साल के लक्ष्य से शानदार लय बरकरार रखते हुए 26 वर्षीय तनाका को 38 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-11 से हराया और अपने खिताबी सूखे को समाप्त कर दिया। उनकी इस उपलब्धि गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खुशी की लहर है।