उत्तराखंड: उपलब्धि: पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: उत्तराखंड के एथलीट जतिन शर्मा का शानदार प्रदर्शन, जीता पदक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एथलीट जतिन शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है और पदक जीता है।

जीता कांस्य पदक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई में 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित हो रही है। जिसमे उत्तराखंड के एथलीट जतिन शर्मा ने पांच हजार मीटर दौड़ में अपनी चमक बिखेरते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता है। जतिन ने टी-11 श्रेणी की दौड़ में अपने गाइड रनर सुंदर सिंह के साथ 15.45.65 मिनट में यह दूरी तय की।