उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ‘प्रहार’ शुरू कर दिया है। इसके तहत संगीन अपराधों में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। जमीन धोखाधड़ी से जुड़े माफिया, ड्रग्स माफिया और अन्य मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का यह अभियान 31 सितंबर तक चलेगा।
अभियानों के तहत हुई हैं बड़ी गिरफ्तारियां
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। पूर्व में भी कई अभियानों के तहत बड़ी गिरफ्तारियां हुई हैं। इसी मुहिम को आगे बढ़ाया गया है। फोकस करने के लिए इसका नाम ऑपरेशन ‘प्रहार’ दिया गया है।
इन मामलों में की जाएगी कार्रवाई
इस अभियान के दौरान नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले, संपत्ति और अन्य संबंधित अपराध कर अवैध संपत्तियां अर्जित करने वालों के साथ ही संगीन अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी।
30 सितंबर तक चलेगा यह अभियान
देखा जा रहा है कि ट्रेडिशनल क्राइम से ज्यादा पैसा लोग धोखाधड़ी करके कमा रहे हैं। पुलिस लगातार गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को भी जब्त कर रही है। एक अगस्त से 30 सितंबर तक यह अभियान चलेगा। इसमें एसटीएफ और सभी जिलों की लोकल पुलिस शामिल रहेगी।