उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चार जिला पंचायतों के अपर मुख्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
आदेश जारी
इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें
📌📌जिला पंचायत चंपावत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी का तबादला जिला पंचायत चमोली किया गया है।
📌📌जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर से अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह का तबादला जिला पंचायत चंपावत किया गया है।
📌📌जिला पंचायत हरिद्वार के बीसी छिमवाल का जिला पंचायत पिथौरागढ़ तबादला किया गया है।
📌📌पंचायतीराज निदेशालय में संबद्ध अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूड़ी का जिला पंचायत नैनीताल तबादला किया गया है।