उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड के 90 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इतने पदों के लिए आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें 29 ट्रेडों के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें करीब 8,164 सीटों के लिए आवेदन होगा। इसमें कोपा, मैकेनिक, प्लंबर, स्टेनोग्राफर, वायरमैन, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रानिक आदि ट्रेड शामिल हैं। मेरिट सूची निकलने के बाद संस्थानों में आफलाइन प्रवेश होंगे।
देखें वेबसाइट
आवेदन की अंतिम तिथि सात जुलाई है। इसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.dsde.uk.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।