उत्तराखंड: हिम तेंदुए के चहलकदमी की मनमोहक तस्वीर, ट्रैप कैमरे में हुई कैद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र के चोरगाड में हिम तेंदुए की तस्वीर सामने आई है।

जैव विविधता के लिए सुखद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हिम तेंदुए की चहलकदमी ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। पार्क प्रशासन पार्क क्षेत्र वन्यजीवों की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाता है। बताया है कि पिछले साल करीब 35 ट्रैप कैमरे केदारताल ट्रैक, गंगोत्री ट्रैक, गरतांग गली, हम्क्या नाला, हिंगोली गाड, चोरगाड, सुनला व थांगला क्षेत्र में लगाए गए थे। जिनमें से कई कैमरों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है। इन्हीं में से कुछ कैमरों में शीतकाल में वन्यजीवों की गतिविधि कैद हुई है। जिसमें चोरगाड की लकड़ी की पुलिया पर ट्रैप कैमरे में हिम तेंदुए की तस्वीर भी कैद हुई है। जो गत वर्ष 27 दिसंबर की है।