उत्तराखंड में पल पल मौसम में बदलाव हो रहा है। बदलते मौसम में सेहत से संबंधित दिक्कतें भी बढ़ रही है। ऐसे में बुखार के कम होते मामलों के बाद सूखी खांसी के मामले बढ़ रहें हैं।
सूखी खांसी के बढ़ रहें मरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में इसके मामले सामने आ रहें हैं। इस संबंध में दून अस्पताल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी के मुताबिक इन दिनों आने वाले मरीजों में लगभग 50 फीसदी मरीज सर्दी-खांसी के बढ़ रहें हैं। मरीजों को अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से यह समस्या हो रही है। ऐसे में सूखी खांसी के मरीज बढ़ रहें हैं। डॉ. अनुराग ने बताया कि किसी को फ्लू होना, नाक या गले की एलर्जी होती है तो खांसी सूखी आने लगती है।