मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने भेंट की एवं अपनी समस्याओं से सम्बन्धित विषयों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।
सकारात्मक निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री धामी ने उनकी मांगों के सम्बन्ध में सकारात्मक निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी समस्या का समाधान हड़ताल से नहीं बल्कि वार्ता से ही सम्भव है। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपना आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की है।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव ऊर्जा सौजन्या, प्रबन्ध निदेशक दीपक रावत के साथ ही ऑल इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र दूबे, मोर्चा के संयोजक इंसारूल हक के साथ ही अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।