उत्तराखंड में भाजपा ने विधान सभा के लिए 59 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है ।इसके साथ ही पार्टी में कई जगह से असंतोष भी पनप गया है । कार्यकर्त्ताओं और सिटिंग विधायकों के असंतोष का भाजपा की जीत-हार पर क्या असर पड़ेगा, यह तो चुनाव के बात ही पता चलेगा ।
गंगोत्री सीट
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के टिकट आवंटित होने के बाद उत्तरकाशी में सबसे अधिक असंतोष गंगोत्री सीट को लेकर पनपा है । गंगोत्री विधानसभा से टिकट न मिलने पर नाराज चल रहे पवन नौटियाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके अलावा यमुनोत्री सीट से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चौहान ने टिकट न मिलने से असंतुष्ट बताए जा रहे हैं । जबकि वरिष्ठ कार्यकर्त्ता जगवीर भंडारी ने भी नाराज चल रहे हैं ।
धर्मपुर सीट
वहीँ धर्मपुर सीट से विधायक विनोद चमोली को दोबारा मौका दिए जाने पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता वीर सिंह पंवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
घनसाली सीट (टिहरी)
वहीं भाजपा नेता दर्शनलाल ने
सिटिंग विधायक शक्तिलाल शाह को टिकट मिलने पर असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद ही वह कार्यकर्त्ताओं से राय लेकर अगला कदम उठाएंगे। वहीँ चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से पूर्व विधायक अनिल नौटियाल को टिकट दिए जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व टिकट के दावेदार टीका प्रसाद मैखुरी ने निर्दलीय चनाव लड़ने का फैसला लिया है ।
भगवानपुर सीट
रुड़की विधानसभा सीट पर सिटिंग विधायक का टिकट फाइनल होने पर दावेदारी पेश कर रहे पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितिन शर्मा ने नाराजगी जताते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है । इसके अलावा थराली सीट से विधायक रहीं मुन्नी देवी शाह ने टिकट कटने पर नाराजगी जताई है ।