उत्तराखंड: टमाटर, प्याज के बाद अब लहसुन के दामों में भारी उछाल, सब्जियों ने भी बिगाड़ा बजट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर है। फरवरी का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। ऐसे में सब्जियों के दामों में भी उछाल आ रहा है। इन दिनों बाजार में लहसुन काफी महंगा हो गया है।

लहसुन के दाम छू रहें आसमान

मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ में इन दिनों लहसुन के दाम काफी बढ़ गये हैं। नैनीताल, भवाली सहित सभी प्रमुख इलाकों में एक किलो लहसुन के दाम 500 से 550 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। यहां एक हफ्ते के भीतर ही दाम लगभग 25 फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं। इससे आम जनता को महंगाई का झटका लगा है।

सब्जी के भी बढ़े दाम

इसके अलावा सीजनल सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है। इसमें गोभी, शिमला मिर्च, नींबू, बींस, अदरक व हरे प्याज के दाम भी सीजन के हिसाब से अधिक महंगे हो गये हैं। इससे गृहणियों का रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है।