उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। लगातार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच एक खबर सामने आई है।
हवाई सेवा से जुड़ी अपडेट
उत्तराखंड में मानसून सीजन की समाप्ति पर जौलीग्रांट हेलिपैड से हवाई सेवा शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 सितंबर से एमआई 17 एक बार फिर अपनी नियमित उड़ान भरेगा। जिसमें प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित की जाएंगी। एक उड़ान में कुल 20 श्रद्धालु जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेंगे। बरसात के कारण 18 जून से उड़ानों पर ब्रेक लगा दिया गया था।अब फिर से 15 सितंबर से उड़ानें शुरू की जा रही हैं।