उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ अब कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है। जिसके बाद प्रदेश में कक्षा एक से पांचवीं तक सभी प्राथमिक विद्यालयों को तीन घंटे तक संचालित करने की बाध्यता खत्म कर दी गई है।
कोविड नियमों का पालन अनिवार्य-
अब सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन पूर्व निर्धारित समयावधि के अनुसार ही संचालित होगा। इस संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके अलावा कोविड नियमों का पालन अनिवार्य होगा।