उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में शनिवार को लक्ष्मी रोड स्थित राज्य कर भवन में जीएसटी छूट योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन
जिसमे मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पंहुचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हर जायज समस्या को प्रभावी समाधान किया जाएगा। व्यापारियों का अनाश्वयक उत्पीड़न किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय पर तय कर देकर राज्य के विकास में योगदान करने वाले व्यापारियों को सरकार जल्द सम्मानित करेगी। वित्त मंत्री ने व्यापारियो की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। वहीं व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।
की यह अपील
मंत्री ने साथ ही जीएसटी अर्थदंड एवं ब्याज माफी योजना का लाभ उठाने की अपील भी की। बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 की अवधि के बीच के बकाया कर का 31 मार्च 2025 तक भुगतान करने पर व्यापारियों को छूट दी जा रही है।