आज के समय में मंहगाई बहुत बढ़ गई है। जिससे आम जनता काफी परेशान है। ऐसे में एक खबर सामने आई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े जारी हुए हैं।
लिस्ट में उत्तराखंड भी शामिल-
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यालय कार्यान्वयन मंत्रालय के द्वारा नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़े जारी हुए हैं। इनके अनुसार देश के सबसे ज्यादा महंगाई वाले 10 राज्यों की सूची जारी की गई है। जिसमें उत्तराखंड भी शामिल हैं। उत्तराखंड देश का आठवां सबसे अधिक महंगा राज्य है। पहले नंबर पर हरियाणा है जहां पर 7.23 प्रतिशत महंगाई है जिसके बाद पश्चिम बंगाल,फिर जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक और अंत में झारखंड है।