उत्तराखंड: एंबुलेंस चालकों ने लगाई शव की इतनी बोली, इतना खर्च न दे पाने‌ पर बोलेरो की छत पर भाई का शव बांधकर ले गयी बहन, सीएम ने लिया मामले का संज्ञान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहन को अपने भाई का शव घर ले जाना था। जिसके लिए उसने एंबुलेंस चालकों से बात की। ज्यादा पैसा मांगने पर बहन‌ को मजबूर होकर बोलेरो की छत पर रखकर अपने भाई के शव को घर ले जाना पड़ा।

बहन को सेल्यूट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के गांव की निवासी शिवानी अपने छोटे भाई के साथ रहती थी। बीते शुक्रवार को अचानक भाई अभिषेक काम से जल्दी घर आ गया और सिरदर्द की शिकायत करने लगा। इसके बाद वह बेहोश हो‌ गया। जिस पर बहन अभिषेक को इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज ले गयी। यहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसे शिवानी को सौंप दिया गया। इसके बाद अब शव को शिवानी अपने घर ले जाना चाहती थी। उसने वहां पर खड़े एंबुलेंस चालकों से बातचीत की और उन्होंने 10 से 12 हजार की मांग की। बहन इतना किराया देने में असमर्थ थी। इसके बाद बहन ने अपने भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांध कर 195 किलोमीटर दूर अपने गांव ले गई।

कार्रवाई के‌ निर्देश

जब यह घटना सुर्खियों में आई‌ तो तुरंत पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।