उत्तराखंड: अपर निजी सचिव के पदों की संख्या में हुआ संशोधन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सचिवालय और लोक सेवा आयोग के अपर निजी सचिव के 103 पदों पर भर्ती होगी। इससे पहले 99 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था। जिसमें संशोधन हुआ है।

पदों में संशोधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार संशोधित रिक्तियों की स्थिति स्प्ष्ट कर दी गई। 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।