उत्तराखंड: बगीचे में सोए एक फक्कड़ बाबा को हाथी ने पटका, मौत


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ ऋषिकेश में थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में जंगल से आए एक हाथी ने बगीचे में सोए एक फक्कड़ बाबा को पटक कर मार डाला।

हाथी का आतंक-

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गेस्ट हाउस निकट भागीरथी धाम मार्ग पर रात्रि में बड़ी संख्या में बगीचे के किनारे फक्कड़ संन्यासी और साधु सोये रहते हैं। सोमवार की अलसुबह बगीचे में आए हाथी ने वहां सोये एक फक्कड़ बाबा को जमीन में पटक कर मार डाला।  वहीं सोये हुए एक अन्य बाबा को टक्कर मारी। जो किसी तरह से बचकर भागा। घायल को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और वन विभाग के कर्मी तैनात किए गए हैं।