उत्तराखंड: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिलेगा पेंशन का तोहफा, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जल्द पेंशन की सौगात मिल सकती है।

बैठक में दिए यह निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को तीन हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है। सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा के मद्देनजर पेंशन देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें उन्होंने जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में पेंशन योजना के लिए अधिकारियों ने तीन प्रस्ताव सामने रखे। जिसमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का अंशदान मिलाकर इस योजना को लागू किया जाएगा। इसमें से किसी एक योजना का चयन किया जाएगा। जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।