उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए राहत की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मुफ्त इलाज की सुविधा और सेवानिवृत्ति पर एक लाख रुपये देने की तैयारी की जा रहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के मुताबिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर अभी 30 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपये करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।