उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देशवासियों के लिए 22 जनवरी का दिन गौरव का दिन है। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह है।
बंद रहेंगी शराब की दुकानें, बार और डिपार्टमेंटल स्टोर
पूरे देश में इस दिन को लेकर लोग काफी उत्साहित है। उत्तराखंड में भी तैयारियां चल रही हैं। उत्तराखंड में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि राज्य भर में शराब की दुकानें 22 जनवरी को बंद कर दी जाएंगी। उत्तराखंड आबकारी आयुक्त ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को यह निर्देश दिए है। इसके तहत 22 जनवरी को शहर की सभी शराब की दुकानें, बार और डिपार्टमेंटल स्टोर आदि बंद रहेंगे।