उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ी घोषणा की है।
सीएम की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों सहित राज्य भर में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। जिस पर उन्होंने बताया कि यह कदम जन भावना, भारतीय संस्कृति और विरासत के सम्मान में उठाया जा रहा है, ताकि लोग महापुरुषों से प्रेरित हो सकें और भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान दें।
हरिद्वार में ‘खानपुर’ ‘श्री कृष्णपुर’ हुआ।
देहरादून में मियांवाला का नाम ‘रामजी वाला’ हुआ।
नैनीताल नवाबी रोड का नाम बदलकर ‘अटल मार्ग’ और पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम ‘गुरु गोवलकर मार्ग’ हुआ।
उधम सिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नया नाम ‘कोशल्या पूरी’ हुआ।
