उत्तराखंड: इस मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों का ऐलान, इस दिन निकालेंगे महारैली

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में संविदा कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण की मांग की जा रहीं हैं।

30 सितंबर को निकाली जाएगी महारैली

जिसको लेकर संविदा कर्मचारियों द्वारा महारैली निकाली जाएगी। उत्तराखंड राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले रैली निकलेगी। जानकारी के अनुसार देहरादून में 30 सितंबर को महारैली निकाली जाएगी। इस संबंध में महासंघ ने सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नियमितीकरण नियमावली में उपनल कर्मचारियों को भी शामिल किए जाने की मांग की है।