उत्तराखंड: हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत की जीत

पूर्व सीएम हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत चुनाव जीत गई है । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी यतिस्वरानंद स्वामी को हराया है । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने बाजी मार ली है । और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से स्वामी यतिस्वरानंद 4000 वोटों से हराया है ।

उनका पेशा समाज सेवा और वकालत है

अनुपमा रावत 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं । चुनाव आयोग के पास दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार उनका पेशा समाज सेवा और वकालत है । अनुपमा रावत की पढ़ाई स्नातकोत्तर तक हुई है ।  उनकी उम्र अभी 38 वर्ष है । और  उनकी कुल घोषित संपत्ति 13.5 करोड़ रुपये है जिसमें 6.5 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 7 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप में शामिल हैं ।